
आजादी के 75वें साल का "अमृत महोत्सव" मानते हुए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के "मेरा मान, मेरा राष्ट्रगान" के द्वारा पूरे देश को एक सुर में पिरोने के लिए एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है। हम सभी केवीयंस/ देशवासियों से इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान करते है। इस विशिष्ट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आपको 'राष्ट्रगान' गाते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड करना है और उसे पर अपलोड करना है।राष्ट्रगान का संकलन 15 अगस्त, 2021 #स्वतंत्रता_दिवस पर लाइव दिखाया जाएगा।

No comments:
Post a Comment